2024 टी20 विश्व कप के लिए जून में होगा क्वालीफाइंग पाथवे का आगाज
2024 टी20 विश्व कप के लिए जून में होगा क्वालीफाइंग पाथवे का आगाज Social Media
खेल

2024 टी20 विश्व कप के लिए जून में होगा क्वालीफाइंग पाथवे का आगाज

News Agency

दुबई। 2024 में अमेरिका व वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के संबंध में आईसीसी ने प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। जून महीने में यूरोप से इस विश्व कप के लिए पहला क्वालीफाइंग इवेंट आयोजित किया जाएगा। करीब दो वर्षों तक चलने वाली इस प्रवेश प्रक्रिया में कुल छह महाद्वीपों की टीमें आठ स्थानों के लिए भिड़ेंगी। कुल 20 टीमें उस विश्व कप का हिस्सा होंगी। इनमें 12 टीमों को स्वत: प्रवेश मिल जाएगा, जबकि आठ स्थानों को क्वालीफायर मुकाबलों के जरिए भरा जाएगा।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में टॉप आठ टीमों के साथ-साथ मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका को विश्व कप का टिकट दे दिया जाएगा। जबकि इस वर्ष 14 नवंबर 2022 तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में अगले दो पायदान पर रहने वालीं टीमों को 2024 के विश्व कप में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। यदि वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप में शीर्ष आठ टीमों में समाप्त करती है, तब निर्धारित अवधि में रैंकिंग के लिहाज से अगली तीन टीमों को 2024 विश्व कप के लिए सीधा प्रवेश दिया जाएगा।

कुल मिलाकर, 68 देश सब-रीजनल क्वालीफायर की शुरूआत करेंगे, जिनमें से 28 इस साल के टी20 विश्व कप के परिणाम और 2024 के लिए ऑटोमैटिक क्वालीफायर ज्ञात होने के बाद में प्रवेश करेंगे। पहले चरण में, 68 टीमें दस सब-रीजनल क्वालीफायर में फैली होंगी, जिनमें अफ्रीका से 16 (दो इवेंट), अमेरिका से आठ (एक इवेंट), एशिया से नौ (दो इवेंट), ईएपी से सात (दो इवेंट) और यूरोप से 28 टीमें (तीन इवेंट) प्रतिस्पर्धा करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT