डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी Social Media
खेल

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी

News Agency

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय स्क्वाड में अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल किया है। रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 11 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका में खेला था, जहां उन्होंने क्रमशः नौ और एक रन बनाया था।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में रहाणे शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक पांच मैच खेलकर 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाये हैं, जिसके कारण उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये चुनने पर विचार किया गया।

उल्लेखनीय है कि रहाणे के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने श्रेयस अय्यर को उनकी जगह दी थी, लेकिन अय्यर कमर की सर्जरी करवाने के कारण करीब छह माह के लिये क्रिकेट से दूर हो गये हैं। भारतीय सरजमीन पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले अय्यर का वापसी करना मुश्किल है।

इसके अलावा भारतीय टीम की बल्लेबाजी में कोई विशेष बदलाव नहीं है। रोहित शर्मा की टीम में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे और केएल राहुल के रूप में छह प्रमुख बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्क्वाड का हिस्सा रहे ईशान किशन डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में जगह नहीं बना सके। अय्यर की तरह शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कमर की समस्या के कारण स्क्वाड से बाहर हैं। बुमराह ने हाल ही में न्यूजीलैंड में अपनी कमर की सर्जरी करवाई थी और वह फिलहाल बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट को तेज गेंदबाज आक्रमण में जगह दी गयी है। शार्दूल ठाकुर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर हैं।

होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चोटग्रस्त होना भारत के लिये एक और बड़ी चिंता है। भारत के लिये इस डब्ल्यूटीसी चक्र में सर्वश्रेष्ठ औसत रखने वाले पंत दिसंबर 2022 में हुई सड़क दुर्घटना के बाद पूरी तरह फिट नहीं हो सके, जिसने उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर रखा है। चयनकर्ताओं ने केएस भरत को बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में जगह दी है, हालांकि उनकी अनुभवहीनता और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके सामान्य प्रदर्शन के कारण खिताबी मुकाबले में राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जायेगा। भारत दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रहा है, जबकि 2021 में उसे खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलियाई टीम :

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT