राजस्थान रॉयल्स ने किया कप्तान संजू सैमसन को रिटेन
राजस्थान रॉयल्स ने किया कप्तान संजू सैमसन को रिटेन Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

राजस्थान रॉयल्स ने किया कप्तान संजू सैमसन को रिटेन

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। क्रिकइंफ़ो को पता चला है कि उन्होंने इस सप्ताह 14 करोड़ रुपए प्रति सीजन के अनुबंध को स्वीकार किया है और वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। साथ ही यह भी पता चला है कि 30 नवंबर की समय सीमा से पहले रॉयल्स द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाडियों की सूची में सबसे पहला नाम सैमसन का था। शेष तीन स्थानों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन और अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल प्रबल दावेदार हैं। वैसे नियमानुसार कोई भी फ़्रेंचाइजी सिर्फ दो ही विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

सैमसन को रॉयल्स ने आठ करोड़ रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले सीजन उन्हें कप्तानी सौंपी गई। हालांकि वह टीम को प्लेऑफ़ में नहीं ले जा पाए। हालांकि उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया था।

बेन स्टोक्स (साढ़े 12 करोड़ रुपए), आर्चर (7.2 करोड़ रुपए) और बटलर (4.4 करोड़ रुपये) पर भी रॉयल्स ने भारी पैसे खर्च किए लेकिन उन्होंने बड़ा प्रभाव भी डाला। आर्चर आईपीएल 2020 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे। लेकिन इस सीजन चोट के चलते उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। रॉयल्स प्रबंधन अपने स्टार तेज गेंदबाज को रिटेन करने के लिए उत्सुक है, हालांकि, उनकी फिटनेस चिंता का विषय बन गई है।

बटलर के जल्द ही रिटेंशन पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है लेकिन स्टोक्स की स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस सुपरस्टार ऑलराउंडर ने 2021 में क्रिकेट से ब्रेक लिया था और अभी-अभी प्रशिक्षण पर लौटे हैं। उनके लिए मुख्य सवाल पैसा है और क्या फ़्रेंचाइजी के पास प्रस्ताव देने के लिए वह रक़म पर्याप्त होगी।

आईपीएल के नियमों के अनुसार, पुरानी आठ टीमें कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिनमें से अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इस व्यवस्था की लागत 42 करोड़ रुपए है और नीलामी में खर्च करने के लिए उनके पास 48 करोड़ रुपये बचेंगे। रॉयल्स के 28 नवंबर तक अंतिम तीन रिटेंशन पर मुहर लगाने की उम्मीद है और जबकि वे सैमसन को 14 करोड़ रुपए का भुगतान कर रहे हैं, उनके खाते से 16 करोड़ रुपए कटेंगे क्योंकि वह उन चार खिलाड़ियों में से पहले हैं जिन्हें फ़्रेंचाइजी ने बरकऱार रखने के लिए चुना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT