बाबर को पछाड़कर रिजवान बने शीर्ष टी20 बल्लेबाज
बाबर को पछाड़कर रिजवान बने शीर्ष टी20 बल्लेबाज Social Media
खेल

बाबर को पछाड़कर रिजवान बने शीर्ष टी20 बल्लेबाज

News Agency

दुबई। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने कप्तान और हमवतन बाबर आजम को पछाड़कर आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक के बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार रिजवान 815 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि बाबर 794 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने वाले रिजवान वर्तमान में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और एशिया कप 2022 के तीन मैचों में 192 रन बना चुके हैं। उनके कप्तान बाबर ने तीन मैचों में 11 की औसत से सिर्फ 33 रन बनाए हैं। इसी बीच, रिजवान की रैंकिंग सुधरने के कारण भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक पायदान फिसल कर चौथे स्थान पर आ गए हैं, जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 71 रन की पारी खेलने के बाद चार पायदान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर के टी20 बल्लेबाज बन गए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली भी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अश्विन (चार पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर) और अर्शदीप सिंह (28 पायदान की छलांग लगाकर 62वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। रिजवान आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर पहुंचने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले बाबर आजम और मिस्बाह उल हक यह कारनामा कर चुके हैं। बाबर अपने करियर में अब तक 1155 दिनों तक पहले पायदान पर रह चुके हैं, जबकि मिस्बाह 20 अप्रैल 2008 से 27 फरवरी 2009 के दौरान 313 दिनों के लिए शीर्ष पर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT