10 सितंबर से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
10 सितंबर से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज Social Media
खेल

10 सितंबर से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

News Agency

कानपुर। कानपुर में 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लीजेंड्स के कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को ग्रीनपार्क मैदान में जमकर पसीना बहाया। लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के मकसद से आयोजित 20-20 ओवरों की इस सीरीज में दुनिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से सजी सात देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। कानपुर के ग्रीनपार्क में 10 से 15 सितंबर के बीच दूधिया रोशनी में कुल सात मैच खेले जायेंगे। सीरीज के शेष मैच 17 सितंबर से इंदौर, देहरादून और रायपुर में खेले जायेंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 28 और 29 सितंबर को और फाइनल एक अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में होगा।

इंडियन लीजेंड्स अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड से शनिवार को भिड़ेगी जिसमें भाग लेने सचिन और यूसुफ पठान बुधवार को कानपुर पहुंचे। चकेरी एयरपोर्ट से वे सीधे टीम के ठहराव स्थल लैंडमार्क होटल पहुंचे जहां से शाम सात बजे सचिन अपने तीन सहयोगियों के साथ ग्रीनपार्क मैदान गये और बल्ले पर अपने हाथ साफ किए। करीब एक घंटे तक नेट प्रैक्टिस करने के बाद वह होटल वापस लौट गये। बांग्लादेश लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाड़ी पहले ही कानपुर आ चुके है, जिन्हें रॉयल क्लिफ होटल में ठहराया गया है। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली अन्य टीमों में वेस्टइंडीज लीजेंड्स,ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT