एंडरसन और ब्रॉड की टेस्ट टीम में वापसी होगी : रॉब की
एंडरसन और ब्रॉड की टेस्ट टीम में वापसी होगी : रॉब की Social Media
खेल

एंडरसन और ब्रॉड की टेस्ट टीम में वापसी होगी : रॉब की

News Agency

लंदन। इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा है कि नए टेस्ट कप्तान स्टोक्स भी दोनों गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के चयन के हित में हैं। इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के नए निदेशक रॉब की ने कहा है कि 2 जून से लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के दौरे के लिए दोनों अनुभवी तेज गेंदबाजों को विवादित तरीके से दल से बाहर रखा गया था।

एंडरसन और ब्रॉड जिनकी उम्र 39 और 35 साल है, टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 1177 विकेट ले चुके हैं लेकिन एशेज में 4-0 से परास्त होने के बाद उनके भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगे हुए हैं। वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज हारने के बावजूद पूर्व कप्तान जो रूट ने युवा टीम में सकारात्मक वातावरण की बात की थी और इसके चलते ऐसा लग रहा था कि 'ब्रॉडरसन' नाम से मशहूर जोड़ी को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में साथ देखना और मुश्किल हो सकता था।

रॉब लॉर्ड्स में निदेशक का पदभार संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने कहा कि एंडरसन और ब्रॉड के भविष्य पर उन्होंने रूट के उत्तराधिकारी बेन स्टोक्स से बात की थी और दोनों ने माना कि अगर दोनों गेंदबाज फिट हों तो वह टीम में लौटने के लिए प्रबल दावेदार होंगे। रॉब ने बीबीसी को बताया, मेरी औपचारिक नियुक्ति से पहले मैंने जिमी और ब्रॉडी दोनों को फोन किया और बताया कि मेरे हिसाब से इस सीजन के पहले टेस्ट के लिए दोनों उपलब्ध होंगे। हालांकि मैं सिर्फ प्रबंध निदेशक हूं और यह जरूरी था कि इस बात पर नए कप्तान भी सहमत हों। बेन ने खुद कहा कि जिमी और ब्रॉडी वापस लौटने चाहिए और मैं भी यही मानता हूं। अगर हम दोनों इस बात पर सहमत नहीं होते तो यह अलग बात थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

टीम चयन के बारे में रॉब ने कहा कि वह इस प्रक्रिया पर फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं। एड स्मिथ के बाद कोई राष्ट्रीय चयनकर्ता नहीं रहा है और उन्होंने माना कि वह अभी तक ऐसे किसी को खोज रहे हैं जो स्काउट, विश्लेषकों और विभाजित कोचों (एक टेस्ट टीम के लिए और दूसरा सफेद गेंद टीमों के लिए) के पूरे नेटवर्क को संभालेंगे। उन्होंने कहा, यह एक बहुत कीमती पद होगा और मैं चाहता हूं इस नियुक्ति में कोई जल्दबाजी नहीं हो। तब तक मैं मौजूदा चयन प्रक्रिया को रहने देना चाहता हूं। तब तक अगर आप किसी भूल की जिम्मेदारी की बात करेंगे तो वह मैं लेने के लिए तैयार हूं। मुझे विश्वास है पहला टेस्ट जीतने के लिए हम एक सक्षम टीम का चयन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT