जाने इस हिम्मत वाले दिव्यांग बच्चे की कहानी, तेंदुलकर भी हुए मुरीद
जाने इस हिम्मत वाले दिव्यांग बच्चे की कहानी, तेंदुलकर भी हुए मुरीद Ankit Dubey - RE
खेल

यह बच्चा है सबसे स्पेशल, सचिन तेंदुलकर भी हुए मुरीद

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने नववर्ष के अवसर पर अपने ट्विटर से एक शानदार वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह लोगों को प्रेरणा देने के मकसद से अपना मैसेज दे रहे थे, इस वीडियो में उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है कि, अपना नया वर्ष इस प्रेरणादायी वीडियो को देखकर शुरू करें, यह वीडियो मेरे दिल को छू गया, उम्मीद करता हूं कि सभी को पसंद आएगा।

दिव्यांग बच्चे की है यह है कहानी

दरअसल इस वीडियो में दंतेवाड़ा निवासी दिव्यांग बालक क्रिकेट खेलते नजर आ रहा है, इस बालक के दोनों पैरों में परेशानी है और वह ठीक से चल भी नहीं पाता, लेकिन उसकी हिम्मत और उसकी लगन से वह क्रिकेट बड़े शानदार तरीके से खेल रहा है, इस वीडियो में साफ झलकता है कि, परेशानी कितनी भी बड़ी हो लेकिन अगर हम में जुनून हो तो हम कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

इस बालक का नाम मड्डाराम कवासी (Madda Ram Kawasi) है और यह बालक अभी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहा है। डोमाराम कवासी का बेटा मड्डाराम क्रिकेट खेलने में काफी उस्ताद है। इनके साथ इनके दोस्त भी इनकी शारीरिक कमियों के बावजूद उनको खेलने में मदद करते हैं और साथ भी निभाते हैं।

मड्डाराम ने सचिन तेंदुलकर को गांव आने का दिया न्योता

जब एक समाचार एजेंसी ने मड्डाराम से बातचीत की तो उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने के बाद सचिन तेंदुलकर का धन्यवाद दिया है, साथ ही उन्हें गांव में आने का न्योता भी दे डाला। उन्होंने कहा वीडियो में मेरे दोस्त लोग खेल रहे हैं, वह हमेशा मेरी मदद भी करते हैं और वह हमेशा मेरा साहस भी बढ़ाते हैं। मड्डाराम कवासी ने बताया कि वह आने वाले भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं।

सचिन तेंदुलकर के इस वीडियो को शेयर करने के बाद ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर मड्डाराम कवासी के स्कूल जा पहुंचे जहां उन्होंने सबको इस बारे में बताया और साथ ही उन्हें और उनके दोस्तों को क्रिकेट किट गिफ्ट की है।

कलेक्टर ने की मदद की सौगात

वहां के कलेक्टर टोपेश्चर वर्मा ने मड्डाराम लोगों के लिए प्रेरणा देने वाला बताया और यह भी कहा है कि, हम एसे बच्चों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहेगें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT