सचिन के मुरीद इंज़माम उल हक को है इंतजार, कौन तोड़ेगा उनका रिकॉर्ड
सचिन के मुरीद इंज़माम उल हक को है इंतजार, कौन तोड़ेगा उनका रिकॉर्ड Social Media
खेल

सचिन के मुरीद इंज़माम उल हक को है इंतजार, कौन तोड़ेगा उनका रिकॉर्ड

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक जानना चाहते हैं कि, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड कौन तोड़ पाएगा। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 664 मैचों में कुल 34357 रन बनाए थे। सचिन के आसमान छूने वाले रिकार्डों को कौन तोड़ पाता है, इसे लेकर इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-haq) काफी उत्सुक हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को भी सचिन तेंदुलकर की बराबरी का हकदार माना जाता है, लेकिन इंजमाम देखना चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर के आसमान छूने वाले रिकार्डों को कौन तोड़ पाता है।

इंजमाम ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लेकर जमकर तारीफ की, सचिन तेंदुलकर के दीवाने इंजमाम उल हक ने उन्हें लेकर तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि, वह क्रिकेट के लिए ही पैदा हुए थे, मुझे हमेशा से यही लगता है कि, सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट एक दूसरे के लिए बने हैं। मैं सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बात कर रहा हूं।

सचिन तेंदुलकर खास से भी बढ़कर हैं

इंजमाम उल हक ने कहा कि, मुझे अभी भी हैरानी होती है कि वह 16-17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू पर शानदार क्रिकेट खेल रहे थे, यह तभी मुमकिन हो सकता है जब कोई खास से भी बढ़कर हो।

कहना आसान और करना मुश्किल है

इंजमाम उल हक ने कहा कि, "कहना आसान है और करना मुश्किल है", सचिन तेंदुलकर ने वकार यूनुस और वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों को 16 साल की उम्र में खेला वह चमत्कारिक था।

रिकॉर्ड में सबसे बड़े हैं सचिन तेंदुलकर

इमाम उल हक ने उनके रिकार्डों को को लेकर भी बात कही, उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है उनके रिकॉर्ड महान हैं। उस दौर में इतने रन बनाने का चलन नहीं था। महान खिलाड़ी 8 हजार या उस से कम रन बनाया करते थे, सिर्फ सुनील गावस्कर ही थे जिन्होंने 10000 रन का आंकड़ा छुआ। ऐसा लगता था कि, यह आंकड़े (रिकॉर्ड) नहीं टूट सकेगा। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब मुझे इंतजार है कि कौन इनके आसमान छूने वाले रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT