कोहली 11 के बराबर, मुश्ताक देते थे इंग्लैंड गेंदबाजों को सलाह
कोहली 11 के बराबर, मुश्ताक देते थे इंग्लैंड गेंदबाजों को सलाह Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

कोहली 11 के बराबर, सक्लेन मुश्ताक देते थे इंग्लैंड गेंदबाजों को सलाह

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की प्रतिभा के सभी कायल है, विराट कोहली ने जिस तरह क्रिकेट जगत में अपना दबदबा बनाया है, उससे सभी वाकिफ हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सक्लेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) का मानना है कि विराट कोहली पूरी टीम यानी कि 11 खिलाड़ियों के बराबर हैं। सक्लेन मुश्ताक साल 2019 में इंग्लैंड टीम के स्पिन सलाहकार रह चुके हैं। इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज मोईन अली और रशीद खान ने कोहली को 6-6 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। पाकिस्तान के दिग्गज सक्लेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत कर रहे थे, जहां उन्होंने विराट कोहली को लेकर यह बात कही है।

सक्लेन मुश्ताक ने बोली विराट कोहली को लेकर यह बात

सक्लेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने लाइव चैट के दौरान कहा कि वह एक नहीं, 11 के बराबर हैं, मैं उनसे यही कहता था, कि विराट का एक विकेट पूरा भारतीय टीम को आउट करने के बराबर है, वह अपने आप में एक एकादश है।

सक्लेन मुश्ताक इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज मोइन अली और रशीद खान को काफी सलाह दिया करते थे, उन्होंने इसे लेकर कहा कि दबाव आप पर नहीं उन पर है, पूरी दुनिया उन्हें देख रही है। वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन सही रणनीति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी किसी से कम नहीं है।

यह सब एक दिमागी खेल है

सक्लेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने इस बातचीत में विराट कोहली को लेकर कहा कि नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उनका अहंकार ज्यादा होगा, यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता, तो उनके अहम को ठेस पहुंचेगी, ऐसे में आप उन्हें रणनीति बनाकर आउट कर सकते हैं। यह सब दिमागी खेल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT