पाकिस्तान की हार के बाद बाबर की कप्तानी पर शोएब अख्तर ने उठाए सवाल
पाकिस्तान की हार के बाद बाबर की कप्तानी पर शोएब अख्तर ने उठाए सवाल Social Media
खेल

पाकिस्तान की हार के बाद बाबर की कप्तानी पर शोएब अख्तर ने उठाए सवाल

Author : News Agency

इस्लामाबाद। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान (Pakistan) की टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) अभी युवा कप्तान हैं और इसी वजह से वह दबाव में बिखर गए। वह खुद को शांत और एकाग्र नहीं रख सके।

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''पाकिस्तानी टीम डरी नहीं थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने घबरा गई। आपको यह मानना होगा कि हमारा कप्तान अभी नया और युवा है। वह खुद को स्थिर और शांत नहीं रख सके, जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) एक परिपक्व टीम थी, जिसने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया। वह घबराई नहीं और आसानी से खेलती रही। वहीं पाकिस्तानी टीम भी डरी नहीं, लेकिन घबरा जरूर गई। बाबर आजम अभी नए कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने छह में से पांच मुकाबले जीते।"

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, '' मुझे ऐसा लगता है कि इस विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) को जीत हासिल करनी चाहिए थी। यह विश्व कप जीता जा सकता था। हमें शायद ऐसा आसान मौका दोबारा ना मिले। बेशक हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन इस मुकाबले में यह कोशिश काफी नहीं थी। हमसे बेहतर टीम ने मुकाबला जीता।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT