आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए श्रेयस अय्यर
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए श्रेयस अय्यर Social Media
खेल

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए श्रेयस अय्यर

News Agency, राज एक्सप्रेस

दुबई। भारत के ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फरवरी महीने के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (ICC Player of the Month) चुना गया है। महिला वर्ग में न्यूजीलैंड (New Zealand) की ऑलराउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) को आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' (ICC Player of the Month) चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) International Cricket Council - ICC) ने सोमवार को पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पुरुष श्रेणी में अन्य नामित खिलाड़ियों संयुक्त अरब अमीरात के वृत्य अरविंद (Vritya Aravind) और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Deepender Singh Airi) को पछाड़ कर पुरस्कार जीता। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पिछले महीने क्रमश: वेस्ट इंडीज (West Indies) और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया।

उल्लेखनीय है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 80 रन की मैच विजयी पारी खेली थी और इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) के आखिरी मैच में 16 गेंदों पर 25 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 Series) में इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 174.36 के प्रभावशाली स्ट्राइक-रेट से तीन पारियों में आउट हुए बिना 204 रन बनाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT