Sourav Ganguly, BCCI President
Sourav Ganguly, BCCI President  Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया से दो डे-नाइट टेस्ट मैच, पंत और धोनी पर बोले गांगुली

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भारतीय क्रिकेट टीम से 2021 में होने वाली सीरीज के लिए दो डे-नाइट टेस्ट मैच की इच्छा रख रहा है। अगर इस तरह की टेस्ट सीरीज हुई तो यह पहली सीरीज होगी, जिसमें दो टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच के तौर पर खेले जाएंगे। ईएसपीएन क्रिक इंफो की जानकारी के मुताबिक जनवरी में ऑस्ट्रेलिया टीम को वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आना है और इसी सीरीज के दौरान अध्यक्ष एर्ल एडिंग्स सीए (CA) का नेतृत्व करेंगे, उनके नेतृत्व में भारत से 2 डे-नाइट टेस्ट बारे में चर्चा की जाएगी।

अध्यक्ष एर्ल एडिंग्स के मुताबिक

एर्ल एडिंग्स द्वारा जानकारी मिलने के मुताबिक "अभी इस संबंध में बातचीत का दौर शुरु किया जा चुका है, लेकिन जनवरी में भारत जाने पर इस मामले पर पूरी तरह चर्चा की जाएगी"।

बांग्लादेश से हुआ था भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के साथ हाल ही में सम्पन्न किया था। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिन-रात टेस्ट मैच के लिए अपने विचार रखे थे, उन्होंने कहा था कि "भारत पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल सकता है लेकिन उन्हें जरूरी अभ्यास करने का मौका दिया जाए"।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान टिम पेन ने भी भारत के खिलाफ अगले साल होने वाली सीरीज के लिए डे नाइट टेस्ट मैच की इच्छा रखी थी।

एक सीरीज में दो डे-नाइट टेस्ट संभव नहीं: गांगुली

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था "अगर संभव हुए तो भारत को हर टेस्ट सीरीज में 1 डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना चाहिए"। सौरव गांगुली ने अभी हाल ही में अपने बयान में यह भी साफ किया कि "एक सीरीज में दो डे-नाइट टेस्ट मैच होना संभव नहीं है और वह ऐसा नहीं चाहते हैं"।

सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में दिए इंटरव्यू में ऋषभ पंत को लेकर भी अपने विचार प्रकट किये उन्होंने कहा कि "ऋषभ पंत को उनके ख़राब प्रदर्शन पर धोनी-धोनी सुनने की आदत डाल लेनी चाहिए, दबाव में खेलने के लिए उन्हें अपना तरीका खुद निकालना होगा, तभी वो आपको एक परिपक्व खिलाड़ी बना पाएंगे"।

धोनी जैसे खिलाड़ी रोज पैदा नहीं होते: गांगुली

सौरव गांगुली ने एमएस धोनी को लेकर भी कहा कि "सन्न्यास का निर्णय उनका खुद का होगा। बीसीसीआई उनके क्रिकेट को दिए योगदान के लिए उनका जितना शुक्रिया अदा करें उतना कम है। धोनी ने क्रिकेट को कई साल दिए हैं और वे 15 साल में एम एस धोनी बने, पंत को हम आज धोनी नहीं बना सकते, पंत को 15 साल अच्छा खेलना होगा तब जाकर वे धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी बनेंगे, धोनी जैसे खिलाड़ी रोज पैदा नहीं होते"।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT