श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 20 रन से हराया, जीत के साथ समाप्त किया विश्व कप अभियान
श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 20 रन से हराया, जीत के साथ समाप्त किया विश्व कप अभियान Social Media
खेल

श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 20 रन से हराया, जीत के साथ समाप्त किया विश्व कप अभियान

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

अबू धाबी। चरित असालंका (68) और पथुन निसंका (51) के शानदार अर्धशतकों से श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में गुरूवार को 20 रन से पराजित कर जीत के साथ अपना विश्व कप अभियान समाप्त किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया और वेस्ट इंडीज को 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन पर रोककर सम्मान बचाने वाली जीत हासिल की। श्रीलंका की पांच मैचों में यह दूसरी जीत रही जबकि पिछले चैंपियन वेस्ट इंडीज को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निसंका और कुशल परेरा ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। परेरा ने 21 गेंदों पर 29 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। परेरा को आंद्रे रसेल ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। निसंका ने फिर असालंका के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। निसंका 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने। असालंका ने 41 गेंदों पर 68 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान दासुन शनाका ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। वेस्ट इंडीज की तरफ से रसेल ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि ब्रावो को 42 रन पर एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की तरफ से निकोलस पूरन और शिमरॉन हेत्माएर ही दहाई की संख्या में पहुंच सके जबकि बाकी बल्लेबाजों ने खासा निराश किया। पूरन ने 34 गेंदों पर 46 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। हेत्माएर ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 54 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से आतिशी नाबाद 81 रन बनाए लेकिन वह अपनी इस पारी से वेस्ट इंडीज की हार का अंतर ही कम कर पाए।

हेत्माएर ने अकील हुसैन के साथ नौंवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की जिसमें अकील का योगदान मात्र एक रन का रहा। कप्तान कीरोन पोलार्ड हसारंगा की पहली गेंद पर बोल्ड हुए। इन दोनों को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में पहुंचने में कामयाब नहीं रहा। श्रीलंका की तरफ से बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने और हसारंगा ने दो-दो विकेट हासिल किए। असालंका को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT