आईसीसी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
आईसीसी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज Social Media
खेल

आईसीसी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

News Agency

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी बोर्ड इस सप्ताहांत दुबई में होने वाली बैठक में समिति के अध्यक्ष के चुनाव और पुन: चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा। इस बात को लेकर अभी अस्पष्टता बनी हुई है कि क्या मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले अध्यक्ष के रूप में भूमिका जारी रखेंगे या किसी और को अध्यक्ष चुना जाएगा। इस बीच रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष पद के लिए अनुराग ठाकुर के नाम का प्रस्ताव कर सकता है।

बार्कले आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका में बने रहेंगे या नहीं, इस पर परस्पर विरोधी रिपोर्टे आई हैं, हालांकि आईसीसी के संविधान के अनुसार वह दो बार और चुनाव लड़ने के योग्य हैं। वहीं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं आईसीसी के पूर्व निदेशक ठाकुर भी शरद पवार से लेकर एन श्रीनिवासन तक कई अन्य पूर्व अध्यक्षों की तरह चुनाव लड़ने के पात्र हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी इसके पात्र हैं। विशेष रूप से शाह, जिन्होंने पिछले साल आईसीसी बोर्ड की बैठक में भाग लिया था और अब उनके पास आवश्यक योग्यता है।

समझा जाता है कि, इस मामले पर बीसीसीआई की आंतरिक चर्चा में कई बार ठाकुर का नाम आया है। केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते वह लोढ़ा सुधारों के अनुसार बीसीसीआई में एक पद धारण करने के लिए योग्य नहीं है, लेकिन वह आईसीसी के प्रमुख बनने के योग्य हैं, हालांकि क्रिकेट प्रशासन के लिए उनके पास समय होगा या नहीं यह अलग बात है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT