सुरेश रैना ने पंजाब के CM अमरिंदर सिंह से मांगी मदद, जानें पूरा मामला
सुरेश रैना ने पंजाब के CM अमरिंदर सिंह से मांगी मदद, जानें पूरा मामला Social Media
खेल

सुरेश रैना ने पंजाब के CM अमरिंदर सिंह से मांगी मदद, जानें पूरा मामला

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं पिछले दिनों पंजाब में उनके रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया गया था। इस हमले में सुरेश रैना के अंकल की जान जा चुकी है इसे लेकर सुरेश रैना काफी परेशान हैं और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पंजाब के सी एम अमरिंदर सिंह से मदद की गुहार लगाई है। सुरेश रैना ने ट्विटर पर यह भी बताया कि इसमें उनके कजिन भाई की भी सोमवार की रात मृत्यु हो गई।

सुरेश रैना ने किया यह ट्वीट

मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था। मेरे अंकल की हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत भी गंभीर है और वह लाइफ सपोर्ट पर हैं।

सुरेश रैना ने आगे ट्वीट में लिखा

आज तक हमें यह मालूम नहीं है कि उस रात सही में हुआ क्या था और यह किसने किया था। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में छानबीन की अपील करता हूं। कम से कम हमें इतना तो जानने का अधिकार है कि आखिर किसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। उन अपराधियों को अपराध करने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता।

आपको बता दें इस मामले पर पुलिस द्वारा जानकारी मिली थी कि पठानकोट जिले के माधोपुर के पास थरिया गांव में 19-20 अगस्त की रात इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इस हमले में सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार की जान चली गई थी, वह सुरेश रैना के रिश्तेदार हैं। इस हमले में परिवार के दो और सदस्य काफी गंभीर हैं, जिन का इलाज जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT