नि:स्वार्थी होने और खराब फॉर्म से जूझने में फर्क होता है: बेयरस्टो
नि:स्वार्थी होने और खराब फॉर्म से जूझने में फर्क होता है: बेयरस्टो Social Media
खेल

नि:स्वार्थी होने और खराब फॉर्म से जूझने में फर्क होता है : बेयरस्टो

News Agency

मुम्बई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में आने से पहले जॉनी बेयरस्टो के आईपीएल 2022 के आंकड़े आठ पारियों में 136 रन थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 117.24 का था। इन आंकड़ों को देखकर आपको लग सकता है कि बेयरस्टो के लिए यह टूर्नामेंट शायद खराब जा रहा है। लेकिन यह बल्लेबाज खुद ऐसा नहीं सोचता। बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 29 गेंद पर 66 रन की मैच-जिताऊ पारी खेलने वाले बेयरस्टो ने कहा, नि:स्वार्थी होने और खराब फॉर्म होने में फर्क होता है। मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे जो भूमिका दी गई, मैं उस पर टीम के लिए खरा उतरा। पहले मुझे फिनिशर बनाया गया और अब मैं टीम के लिए ओपनिंग करके खुश हूं। ऊपर बल्लेबाजी करना मुझे हमेशा अच्छा लगता है।

कल के मैच मे जो बेयरस्टो ने किया वह किसी सनसनी से कम नहीं है। उन्होंने पावरप्ले में 59 रन बनाए और बेंगलुरु के मुख्य गेंदबाज जॉश हेजलवुड को निशाना बनाया। बेयरस्टो ने कहा, जब आपको अपने स्लॉट में गेंद मिलती है, तो आपको उसका फायदा उठाना पड़ता है। अगर आप बाउंड्री लाइन पर कैच आउट होते हैं या फिर बाहरी किनारा देकर पवेलियन लौटते हैं, तो भी कोई बात नहीं। अगर आपका अच्छा दिन होता है, तो खराब दिन भी होता है। कल अच्छा दिन था और मुझे खुशी है कि हम पावरप्ले का फायदा उठा पाए।

उन्होंने आगे कहा, टूर्नामेंट में हमारी आगे बढ़ने की प्रक्रिया अलग है। भले ही हमारे विकेट लगातार गुच्छों में गिर रहे हों, लेकिन हम हमेशा आक्रमण के लिए जाते हैं। ऐसा हमेशा नहीं हो पाता है, लेकिन टूर्नामेंट के एक बड़े हिस्से के दौरान हमने ऐसा करने की कोशिश की है। अगर कोई एक या दो बल्लेबाज भी चले जाते है तो हमारी पारी बड़ी हो जाती है।

बेयरस्टो के हमवतन और पंजाब के साथी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन भी इससे सहमत नजर आते हैं। उन्होंने भी 42 गेंदों में 70 रन बनाए। लिविंगस्टन ने कहा, हम इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। जॉनी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने हमारे लिए पारी का टोन सेट किया। उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज हेजलवुड पर निशाना साधा। इससे हमें भी अपने हाथ आजादी से खोलने के मौके मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT