ऋषभ पंत के शतक और सीरीज के आखिरी मैच के बीच है अनोखा कनेक्शन
ऋषभ पंत के शतक और सीरीज के आखिरी मैच के बीच है अनोखा कनेक्शन Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

ऋषभ पंत के शतक और सीरीज के आखिरी मैच के बीच है अनोखा कनेक्शन

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। खासकर टेस्ट मैचों में तो ऋषभ पंत का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। ऋषभ पंत अब तक टेस्ट मैचों में पांच शतक लगा चुके हैं, लेकिन ख़ास बात यह है कि इन सभी शतकों में एक बात कॉमन है और वह यह है कि ऋषभ पंत ने सभी 5 शतक सीरिज के आखिरी मैच में लगाए हैं।

पहला शतक :

ऋषभ पंत ने साल 2018 में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। यह उस सीरिज का आखिरी मैच था। हालांकि उस समय भारत यह मैच हार गया था।

दूसरा शतक :

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच साल 2020 में सिडनी में खेले गए सीरिज के आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाए थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे।

तीसरा शतक :

साल 2021 में अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरिज के चौथे और आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने 101 रनों की शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत की पारी की बदलौत भारतीय टीम ने मैच में जीत दर्ज की। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।

चौथा शतक :

इस साल की शुरुआत में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सीरिज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने भारत की दूसरी पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। हालांकि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

पांचवां शतक :

ऋषभ पंत ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में 111 गेंद में 146 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला था। वैसे यह सीरिज साल 2021 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना के चलते चार मैच ही हो पाए थे। ऐसे में सीरिज का आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT