कार्यभार को मैनेज करने का सही समय था : विराट कोहली
कार्यभार को मैनेज करने का सही समय था : विराट कोहली Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

कार्यभार को मैनेज करने का सही समय था : विराट कोहली

Author : News Agency

दुबई। कप्तान के रूप में जीत के साथ टी 20 विश्व कप से विजयी विदाई लेने वाले विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ नौ विकेट से शानदार जीत के बाद कहा कि भारत की कप्तानी करना गर्व की बात है और उन्हें लगा कि उनके कार्यभार को मैनेज करने का यह सही समय था। विराट ने मैच के बाद कहा, ''कप्तानी करना अच्छी जिम्मेदारी थी। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, भले ही हम इस विश्व कप में आगे नहीं जा पाए। जिस तरह से हमने पिछले तीन मैच खेले हैं, वह सकारात्मक बात रही है। हम टॉस का बहाना देने वाली टीम नहीं है। पहले दो मैचों में हम निडर नहीं थे।''

मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित समस्त सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देते हुए विराट ने कहा, ''मैं सभी कोच का धन्यवाद करता हूं। हम उनके आभारी है क्योंकि उन्होंने एक संस्कृति बनाई है इस टीम में। हम सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। अगर मैं जोश के साथ नहीं खेल पाऊंगा, तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। मैं हमेशा अपना 120 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। मुझे लगा कि सूर्या को ज्यादा मौक़े नहीं मिले तो विश्व कप की अच्छी यादें बटोरने का अवसर दिया हमने।''

प्लेयर ऑफ द मैच बने लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कहा, ''मुझे गेंदबाजी करने में मजा आया। सूखी गेंद के साथ गेंदबाजी करना अच्छा होता है। कुछ गेंदें घूम रही थी और कुछ सीधी रही। मैं अश्विन के साथ लम्बे समय से खेलता आ रहा हूं और वह सफ़ेद गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। विराट एक अच्छे कप्तान रहे हैं। वह हमेशा आक्रामक खेल खेलते हैं। रवि भाई, भरत भाई और श्रीधर भाई ने बहुत मेहनत की है। भविष्य में जो भी आएगा, हम उसके साथ यह लय बरकरार रखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT