3 साल प्रतिबंधित होने के बाद भी उमर अकमल को कोई पछतावा नहीं
3 साल प्रतिबंधित होने के बाद भी उमर अकमल को कोई पछतावा नहीं Social Media
खेल

3 साल प्रतिबंधित होने के बाद भी उमर अकमल को कोई पछतावा नहीं

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमर अकमल (Umar Akmal) पर पिछले महीने अप्रैल में 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उन पर सटोरियों द्वारा बातचीत की जानकारी छुपाने के आरोप लगे थे। आज उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के मामले में 3 साल का प्रतिबंध लगाने वाले अनुशासन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश फजल-ए- मिरान चौहान ने शुक्रवार को माना कि अकमल को अपनी गलती का कोई पछतावा नहीं है और खिलाड़ी ने मामले में माफी मांगने की भी जहमत नहीं की है।

3 साल का प्रतिबंध है अकमल पर

उमर अकमल को न्यायाधीश फजल-ए- मिरान चौहान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता की दो धाराओं के उल्लंघन का दोषी मानते हुए 27 अप्रैल को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 3 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

अकमल के रवैये पर दिया न्यायाधीश ने बयान

अकमल पर 3 साल के प्रतिबंध लगने के बाद न्यायाधीश ने अकमल के रवैये को लेकर काफी आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शुक्रवार को अकमल के रवैया की रिपोर्ट बताई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक न्यायाधीश ने रिपोर्ट में कहा कि दोनों अपराधों में सजा 20 फरवरी 2020 से शुरू होगी, जिस दिन अकमल को अस्थाई रुप से निलंबित किया गया था। 29 साल के इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अब साल 2023 के 19 फरवरी तक प्रतिबंध झेलना पड़ेगा। जिसके बाद ही वह क्रिकेट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।

अकमल को अपनी गलती का कोई एहसास नहीं

उमर अकमल पर लगाए गए आरोपों के बाद न्यायाधीश ने अकमल के रवैये पर तीखा वार किया।

अकमल को अपनी गलती का कोई पश्चाताप नहीं है और वह माफी मांगने तक को तैयार नहीं है। अकमल अपनी गलती मानने के बजाय यह बहाना बना देते हैं कि पहले जब भी उनसे ऐसा कोई संपर्क साधा गया था, तो उन्होंने मामले की जानकारी दी थी, अकमल ने पीसीबी के सतर्कता और सुरक्षा विभाग तथा जांच टीम का कोई सहयोग नहीं किया।
फजल-ए- मिरान चौहान, सेवानिवृत्त न्यायाधीश

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ी उमर अकमल (Umar Akmal) पर स्पॉट फिक्सिंग के चलते आरोप लगे थे, यह मामला पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान घटा था, जिस पर बोर्ड ने अनुशासन समिति को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके चलते अकमल को 20 फरवरी को अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT