कोहली ने घर पर किया अभ्यास,अनुष्का की गेंद पर खेला शॉट, देखें
कोहली ने घर पर किया अभ्यास,अनुष्का की गेंद पर खेला शॉट, देखें  Social Media
खेल

कोहली ने घर पर किया अभ्यास,अनुष्का की गेंद पर खेला शॉट, देखें वीडियो

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। विराट कोहली (Virat Kohli) महामारी के इस दौर में भी अपनी सेहत पर जमकर ध्यान दे रहे हैं। शुक्रवार को मुंबई में स्थित अपने घर के कैंपस में उन्होंने जमकर अभ्यास किया।

अभ्यास के दौरान विराट कोहली ने खूब दौड़ लगाई, उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आयीं, जहां दोनों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर पेश किया।

विराट कोहली ने शेयर किया यह वीडियो

विराट कोहली द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर उनके अभ्यास की एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें वह जमकर दौड़ लगाते दिख रहे हैं और उन्होंने ट्विटर पर जारी किए गए इस वीडियो में लिखा कि, काम में खुद को लगाना जीवन का एक तरीका है और इसके लिए किसी भी पेशे की आवश्यकता नहीं है, चुनना आपको है।

विराट कोहली द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह जमकर अभ्यास कर रहे हैं और अपनी फिटनेस को लेकर सजग हैं। कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोहली-अनुष्का ने खेला क्रिकेट

विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अनुष्का शर्मा पहले बल्लेबाजी करती हैं, उसके के बाद विराट कोहली को गेंद फेंकती हैं, जिसमें विराट कोहली उनकी गेंद पर बचाव करते हैं।

यह वीडियो विराट कोहली के फैंन द्वारा शेयर किया गया है। जारी किए गए वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ अन्य व्यक्ति भी मौजूद है जो फील्डिंग और विकेटकीपिंग की भूमिका में दिख रहा है।

आपको बता दें कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इस वक्त खेल गतिविधियां थमी हुई हैं। इस साल फरवरी-मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी अधर में लटकी है, जिस पर अभी विचार होना बाकी है, खिलाड़ी और प्रशंसक अब यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द परेशानियां दूर हों और खेल जगत शुरू हो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT