हम भारतीय कोरोना वायरस से जंग जरूर जीतेंगे: कपिल देव
हम भारतीय कोरोना वायरस से जंग जरूर जीतेंगे: कपिल देव Social Media
खेल

हम भारतीय, कोरोना वायरस से जंग जरूर जीतेंगे: कपिल देव

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारत में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान सभी को घर में रहने की हिदायत दी है। भारत में कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था, पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि घरों में रहकर लोग इस बीमारी को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं।

हर भारतीय दे सकता है योगदान

कपिल देव ने स्पोर्टस्टार से बातचीत के दौरान बताया कि आप लोगों को घर में रहना है, इसलिए घरों में रहिए, कम से कम इतना तो इस बीमारी के लिए हर भारतीय कर ही सकता है।

इसे सकारात्मक तरीके से लिया जा सकता है, आपको अपने आप को इस स्थिति में कबूल करने के लिए चुनौती देनी होगी। आपके पास अपना मनोरंजन करने के लिए किताबें, टीवी संगीत और परिवार है।

यह मुश्किल घड़ी है लेकिन हम जंग जीत लेंगे

कपिल देव ने आगे कहा कि यह मुश्किल समय जनता को ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा, सभी लोग साफ-सफाई सीख लेंगे, उम्मीद है कि लोग अब अपने हाथ धोना सीख जाएंगे और खुले में पेशाब भी नहीं करेंगे।

कपिल देव के मुताबिक इस मुश्किल दौर से भारत जल्दी बाहर आ जाएगा और लोगों में साफ-सफाई और अच्छी तरह से रहने के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

आपको बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस महामारी के 700 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 17 की मौत हो चुकी है, विश्व भर में यह महामारी करीब 5,00,000 लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है और 25,000 के करीब जान जा चुकी हैं।

दुनिया में रह रहे हर इंसान की बस एक ही इच्छा है कि जल्द से जल्द इस महामारी से छुटकारा मिले और पहले की तरह इंसान कि जिंदगी पटरी पर लौट आए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT