रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 1 रन से हराया
रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 1 रन से हराया  Social Media
खेल

रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 1 रन से हराया

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 1 रन से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 225 रन बनाए थे, लेकिन भारत की टीम यह लक्ष्य पाने में असफल रही और 224 रन बनाकर सिमट गई टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्रिया पुनिया ने 75 रन की पारी खेली। लेकिन उनका अर्धशतक टीम को जीत दिलाने में असफल रहा।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर नताशा मैकलीन और स्टेकी-एन किंग ने टीम को 51 रनों की साझेदारी के साथ मजबूत शुरुआत दी, उनके बाद शेमाइन कैम्पबेल शून्य पर आउट हो गई। नताशा ने वेस्टइंडीज के लिए 51 रनों की पारी खेली। साथ ही कप्तान स्टेफनी टेलर ने 91 गेंद में 94 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज का स्कोर 225 तक जा पहुंचा।

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शिखा पांडेय को दो-दो विकेट मिले और उनका साथ देते हुए झूलन गोस्वामी ने एक विकेट लिया।

भारत की बल्लेबाजी दमदार लेकिन जीत ना मिल सकी

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो भारत को बहुत अच्छी शुरुआत मिली थी। भारत की ओर से प्रिया और जेमिमाह रोड्रिग्स ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी बनाई, लेकिन उसके बाद पूनम रावत और मिताली राज ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए, हरमनप्रीत कौर 5, दिप्ती 19, तानिया भाटिया 5 और झूलन गोस्वामी ने 14 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए अनिसा मोहम्मद ने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

मैच में हरमनप्रीत कौर का कैच रहा बेहद खास

पहले वनडे के दौरान टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने एक शानदार कैच लपक कर उसे खास बना दिया। दरसअल वेस्टइंडीज टीम की खिलाड़ी स्टैफनी ट्रेलर जब 94 रन पर खेल रही थी, उनका उड़ता हुआ कैच पकड़कर हरमनप्रीत कौर ने सबको चौंका दिया और यह शानदार उड़ता हुए कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। अगर आप भी इस शानदार कैच की झलक देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए ट्विटर लिंक पर देख सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT