दूसरे हाफ़ में आप जो करेंगे बस वही मायने रखता है : शम्सी
दूसरे हाफ़ में आप जो करेंगे बस वही मायने रखता है : शम्सी Social Media
खेल

दूसरे हाफ़ में आप जो करेंगे बस वही मायने रखता है : शम्सी

Author : News Agency

दुबई। हाल के समय में कुछ असाधारण प्रदर्शनों ने साउथ अफ़्रीका के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी को टी 20 क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ओहदा प्रदान किया है। तबरेज हाल ही में आईपीएल 2021 के शेष सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स में शामिल किए गए हैं और उनका मानना है कि उनके पास अभी भी आईपीएल का खतिाब जीतने का पूरा मौक़ा है। फिलहाल श्रीलंकाई दौरे से वह सीधे यूएई पहुंचे हैं और क्वारंटीन में हैं।

शम्सी ने कहा, मुझे लगता है कि यह बिल्कुल मायने नहीं रखता कि टीम पहले स्थान पर है या पांचवें स्थान पर, क्योंकि अभी टूर्नामेंट का बस आधा दौर ही बीता है। मुझे लगता है कि हम अभी अच्छी स्थिति में हैं और हमारे पास खेलने के लिए आधा टूर्नामेंट है, इसलिए यह इस पर निर्भर करता है कि हम बाक़ी गेम कैसे खेलते हैं। कैंप में सभी खिलाड़ियों का मूड वास्तव में अच्छा लग रहा है, इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि हम प्रतियोगिता क्यों नहीं जीत सकते।

राजस्थान रॉयल्स की टीम को ज्वाइन करने के बाद शम्सी ने आगे कहा कि मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि जिस टीम के सभी खिलाड़ी खुश हों, वह टीम हमेशा बढ़िया प्रदर्शन करती है। मैं अपने राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ियों को खुश रखना चाहता हूं और यहां भी मैं यही करने वाला हूं।

31 साल के शम्सी ने इससे पहले 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था और अब यह उनका आईपीएल में दूसरा सीजन है। उस दौरान उन्होंने चार मैचों में 9.18 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट लिए थे। इस बार वह एक अच्छे फ़ॉर्म के साथ आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। हंड्रेड प्रतियोगित में उन्होंने छ: मैचों में सात विकेट लिया था। वही श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एकदिवसीय मैचों में आठ विकेट और तीन टी 20 मैचों में चार विकेट लिए थे। जॉस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ़्रा आर्चर जैसे कुछ नियमित खिलाड़ियों की अनुपस्थिति, शम्सी को रॉयल्स की टीम में जगह दिया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT