महिला T20 विश्व कप: इस नए नियम को लागू करेगा आईसीसी
महिला T20 विश्व कप: इस नए नियम को लागू करेगा आईसीसी Social Media
खेल

महिला T20 विश्व कप: इस नए नियम को लागू करेगा आईसीसी

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। महिला T20 विश्व कप में पहली बार एक नए नियम को लागू किया जाएगा। यह पहली बार है कि किसी वैश्विक टूर्नामेंट में फ्रंट फुट नो बॉल नियम को लागू करने की घोषणा हो चुकी है। इसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला T20 विश्व कप से लागू कर दिया जाएगा। कुछ ही महीनों पूर्व भारत और वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले के बीच इस नियम को लागू किया गया था। जिसे सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया। अब इसे आईसीसी के टूर्नामेंट में पहली बार उपयोग में लाया जाएगा।

आईसीसी (ICC) ने बयान देते हुए कहा कि तीसरा अंपायर हर गेंद के बाद फ्रंटफुट लैंडिंग पोजीशन पर नजर रखेगा। गेंद नो बॉल होने पर वह मैदानी अंपायर को सूचित करेगा।

मैदानी अंपायर को निर्देश दिए गए हैं कि फ्रंटफुट नो बॉल पर वह फैसला नहीं लेंगे, लेकिन अन्य नो बॉल पर वह ही फैसला लेंगे, हाल ही में 12 मैचों में इस तकनीक का प्रयोग किया जा चुका है। जिसमें 4717 गेंद डाली गईं और इनमें 13 नो बॉल निकली थी।

आईसीसी के महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट में मैच अधिकारी की मदद के लिए यह तकनीक के इस्तेमाल की अच्छी परंपरा रही है। मुझे यकीन है कि इस तकनीक के प्रयोग से आईसीसी महिला T20 विश्व कप में फ्रंटफुट नो बॉल में गलतियां कम होंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT