विश्व कप विजेता फुटबॉलर नॉरमैन हंटर ने गंवाई कोरोना वायरस से जान
विश्व कप विजेता फुटबॉलर नॉरमैन हंटर ने गंवाई कोरोना वायरस से जान Social Media
खेल

विश्व कप विजेता फुटबॉलर नॉरमैन हंटर ने गंवाई कोरोना वायरस से जान

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने खेल जगत के एक और खिलाड़ी की जान ले ली है। इंग्लैंड के फुटबॉल टीम में अहम भूमिका निभाने वाले सन 1966 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य नॉरमैन हंटर (Norman Hunter) का शुक्रवार को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। यह दिग्गज खिलाड़ी लीड्स यूनाइटेड के लिए खेला करते थे, बीते 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें 10 अप्रैल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी हालत नाजुक थी। 76 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस बीमारी से जूझते हुए अपनी जान गंवाई है।

कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक ब्रिटेन में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 14000 लोगों की जान जा चुकी है।

लीड्स यूनाइटेड ने ट्वीट कर जताया दुःख

लीड्स यूनाइटेड के सोशल मीडिया हैंडल से नॉरमैन हंटर (Norman Hunter) की मौत के बाद दुःख जताया गया। क्लब ने कहा कि हंटर की मृत्यु से क्लब दुःखी है। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस मुश्किल वक्त में क्लब उनके परिवार और दोस्तों के साथ है। इस बेहतरीन खिलाड़ी ने डिफेंडर के तौर पर फुटबॉल टीम में भूमिका निभाई है। वह 15 वर्ष की आयु में ही लीड्स में शामिल हो गए थे। उन्होंने अपने लंबे कैरियर के दौरान 540 मैच खेले और 18 विशेष गोल किए थे।

कई बार बड़ी भूमिका निभाई

1969 और 1974 में फर्स्ट डिवीजन का खिताब जीतने वाली टीम के हंटर अहम साथी रहे। 1968 लीग कप फाइनल में आर्सेनल के खिलाफ भी जीत में नॉरमैन हंटर (Norman Hunter) ने अहम भूमिका निभाई थी। 1976 में लीड्स छोड़ने के बाद वह ब्रिस्टल सिटी और बार्न्सले के लिए भी फुटबॉल में अहम भूमिका अदा करते रहे। बता दें कि हंटर विश्वकप विजेता टीम के सदस्य जरूर रहे, लेकिन वह टूर्नामेंट में मैदान पर नहीं उतरे थे।

आपको बता दें कि नॉरमैन हंटर (Norman Hunter) की मौत के बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम द्वारा कहा गया कि हम हंटर की मौत से बहुत दुखी हैं। इस मुश्किल समय में उनके परिवार और दोस्तों को हमारी सहानुभूति है, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT