अमेरिका-चीन में तकरार तेज : चीन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में ट्रम्प
अमेरिका-चीन में तकरार तेज : चीन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में ट्रम्प Social Media
दुनिया

अमेरिका-चीन में तकरार तेज : चीन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में ट्रम्प

Author : Priyanka Sahu

अमेरिका। दुनियाभर में कोरोना वायरस फ़ैलाने के बाद से ही अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प लगातार चीन के खिलाफ सख्त रूख अपनाए हुए है, एक के बाद एक कई बड़े ऐलान कर रहे हैं और अमेरिका-चीन की तकरार तेज हो चली है, इसी कड़ी में अब वे जल्द ही नए प्रतिबंधों का ऐलान कर सकते हैं।

क्या होगी कार्रवाई ?

इस बारे में व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है, लेकिन वह कार्रवाई क्या होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी केली मेकेनी ने पत्रकारों से इस बारे में कहा, मैं इस बारे में बताने को लेकर राष्ट्रपति से आगे निकलने वाली नहीं हूं कि चीन पर हमारी कार्रवाई क्या होगी, लेकिन आप कुछ आगामी कार्रवाई के बारे में सुन रहे होंगे, जो चीन से संबंधित हैं, इसलिए मैं इसकी पुष्टि कर सकती हूं।

आप जल्द ही चीन के खिलाफ नए कार्रवाईयों के बारे में सुनेंगे। मैं अभी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं करूंगी। आपको हमारे ऐलान का इंतजार करना पड़ेगा।
प्रेस सेक्रेटरी केली मेकेनी

बता दें कि इन दिनों अमेरिका और चीन में तनाव चरम पर है, दोनों देशों के बीच चीन के वुहान शहर से कोरोना फैलने के बाद से ही तल्खियां बढ़ती जा ही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति कोरोना वायरस को लेकर लगातार चीन पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, अमेरिकी नेवी के दो एयरक्राफ्ट कैरियर चीन सागर में युद्धाभ्यास भी कर रहे हैं। अमेरिका और चीन के बीच विवाद का प्रमुख कारण दुनिया में अपना धौस जमाना है। ट्रेड वॉर के बाद, कोरोना वायरस, हॉन्ग कॉन्ग में नया सुरक्षा कानून, साउथ चाइना सी में अधिपत्य की होड़, भारत-जापान-ऑस्ट्रेलिया और ताइवान के खिलाफ चीन का आक्रामक रवैया, अमेरिकी पत्रकारों पर प्रतिबंध, उइगुरों का नरसंहार और तिब्बत को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT