अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी। Social Media
अमेरिका

डॉनल्ड ट्रंप- अमेरिकी सेना पर फिर हमले की तैयारी में है ईरान

Author : Kratik Sahu

हाइलाइट्स

  • तीन महीने बाद एक बार फिर बड़ा अमेरिका और ईरान के बीच तनाव।

  • ख़ुफ़िया जानकारी के हिसाब से अमेरिकी सेना पर फिर हमले की तैयारी में है ईरान।

  • डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- यदि ऐसा हुआ तो ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

राजएक्सप्रेस। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होता नज़र ही नहीं आ रहा है। जब पूरी दुनिया कोरोना की इस भीषण महामारी से जूझ रही है। तब ये दोनों देश एक बार फिर युद्ध की कगार पर खड़े हुए हैं, जबकि ये दोनों देश कोरोना की चपेट में सबसे ज़्यादा है। इसी साल जनवरी में अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ड्रोन स्ट्राइक कर ईरान के एक जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। जिसके बाद दोनों देश युद्ध की कगार पर आ खड़े हुए थे और इस युद्ध को तीसरे विश्व युद्ध की तरह भी देखा जा रहा था। आज इस घटना के करीब तीन महीने बाद एक बार फिर अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी बढ़ती नज़र आ रही है। एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है।

अमेरिका को खुफिया जानकारी मिली है कि ईरान या उसके समर्थक इराक स्थित अमेरिकी सैनिकों और ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर ईरान को चेतावनी देते हुए लिखा।

जानकारी और विश्वास के आधार पर, ईरान या उसके समर्थक इराक में अमेरिकी सैनिकों और / या संपत्ति पर हमले की योजना बना रहे हैं, अगर ऐसा होता है, तो ईरान को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
डॉनल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT