चीन में कोरोना से हालात हुए बेकाबू
चीन में कोरोना से हालात हुए बेकाबू Syed Dabeer Hussain - RE
एशिया

चीन में कोरोना से हालात हुए बेकाबू, जानिए चीन में क्यों बनी कोरोना विस्फोट की स्थिति?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। भले ही भारत सहित पूरी दुनिया में इस समय कोरोना काबू में हैं, लेकिन पड़ोसी देश चीन में यह बेकाबू हो गया है। चीन की सरकार ने जैसे ही अपने देश में जीरो कोविड नीति में ढील दी वैसे ही वहां कोरोना विस्फोट की स्थिति बन गई। कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। वैसे तो चीन की सरकार मीडिया और सोशल मीडिया पर नियंत्रण रखती है। लेकिन इसके बावजूद जो खबरें चीन से बाहर आ रही हैं, वे बेहद भयावह हैं। तो चलिए जानते हैं कि चीन में इस समय कोरोना को लेकर क्या स्थिति है? और इसके क्या कारण है?

कैसे हैं हालात?

दरअसल चीन में इस समय हालात बेकाबू हो चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीजिंग के अस्पतालों में स्टाफ की कमी हो गई है। अस्पतालों में बेड और दवाओं की कमी हो गई है। अस्पतालों और दवाओं की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी है। वहीं चीन में मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किया जा रहा है, इसके बावजूद अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। एक अमेरिकी विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले तीन महीने में चीन की 60 प्रतिशत जनसंख्या कोरोना से संक्रमित हो सकती है।

10 लाख लोगों के मरने की आशंका :

आने वाले समय में चीन में कोरोना से स्थिति और भी ज्यादा बदतर हो सकती है। अमेरिका के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल तक चीन में कोरोना के चलते करीब 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अप्रैल में चीन में कोरोना का पीक आएगा।

चीन में क्यों बढ़ रहा है कोरोना?

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे इसका ओमिक्रॉन वेरिएंट जिम्मेदार है। ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट्स BA.5.2 और BF.7 यहां तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा चीन अब तक जीरो कोविड पॉलिसी पर टिका हुआ था, लेकिन बीते दिनों चीन ने इसमें ढील दी है। इसके चलते भी वहां कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। साथ ही जीरो कोविड पॉलिसी के चलते चीन ने अब तक अपना हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर भी कोरोना के हिसाब से डेवलप नहीं किया था। इसके चलते भी चीन में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT