भारत-बांग्लादेश संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का समय : कोविंद
भारत-बांग्लादेश संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का समय : कोविंद Social Media
एशिया

भारत-बांग्लादेश संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का समय : कोविंद

News Agency, राज एक्सप्रेस

ढाका। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश के साथ अपनी मित्रता को भारत हमेशा से 'सर्वोच्च प्राथमिकता' देता आया है और संभवत: इसको 'नई ऊंचाइयों पर ले जाने' का समय आ गया है।

बांग्लादेश की मुक्ति के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों में भाग लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर इस पड़ोसी देश में आए श्री कोविंद यहां बांग्लादेश के संसद भवन में 'विजय दिवस' और 'मुजीब वर्ष' पर आयोजित विशेष समारोह को संबोधित कर रहे थे।

श्री कोविंद ने कहा, "यदि दोनों देशों की भागीदारी के पहले 50 वर्ष का प्रारंभ असाधारण चुनौतियों पर विजय प्राप्त करके शुरू हुआ और इस दौरान हमारे बीच गहरी मित्रता विकसित हुई तो अब संभवत: समय आ गया है जबकि हम अपनी दोस्ती को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य रखें।"

श्री कोविंद ने कहा, "भारत बांग्लादेश के साथ अपनी मित्रता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और हम वह हर संभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध हैं जिससे दोनों देशों की मित्रता की संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने में मदद हो सके।"

राष्ट्रपति ने कहा कि, बांग्लादेश की परिश्रमी और उद्यमशील जनता बंग-बंधु शेख मुजीबुर्रहमान के आदर्शों को साकार करने में जुटी है। उन्हें प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व से दिशा मिल रही है। श्री कोविंद ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना बंगबंधु के सपनों को साकार करने को प्रतिबद्ध हैं।

श्री कोविंद ने कहा कि वह बांग्लादेश की मुक्ति की ऐतिहासिक 50वीं वर्षगांठ पर भारत के 1.3 अरब भाई-बहनों की शुभकामनाएं लाए हैं। हम एक दमनकारी सत्ता के विरुद्ध बांग्लादेश की जीत पर आह्लादित थे। बंगबंधु के सपनों में बांग्लादेश की जनता की दृढ़ आस्था हमारे लिए प्रेरणादायक थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT