इजरायल में चीनी राजदूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मचा हड़कंप
इजरायल में चीनी राजदूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मचा हड़कंप Social Media
दुनिया

इजरायल में चीनी राजदूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मचा हड़कंप

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। हाल ही में इजरायल से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, 58 वर्षीय चीन के राजदूत 'डू वेई' की मौत हो गई है, संदिग्ध परिस्थिति में उनके मौत की खबर से हड़कंप मचा हुआ है।

चीनी राजदूत का शव घर से बरामद :

चीनी राजदूत डू वेई का शव उनके हर्टजलिया स्थित घर से बरामद किया गया है, इजरायली विदेश मंत्रालय ने खुद इस घटना की पुष्टि की है। वहीं इजरायली मीडिया के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

क्‍या है मौत का कारण ?

हालांकि, चीनी राजदूत डू वेई की मौत के पीछे आखिर क्‍या वजह है, अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है और न अभी पुलिस ने चीनी राजदूत डू वेई की मौत के कारणों का कुछ खुलासा नहीं किया है। येरूशलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उनके घर की जांच में लगी है। वहीं, आर्मी रेडियो के हवाले से बताया जा रहा है कि, राजदूत के घर में हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं, जांच में लगे लोगों को अंदेशा है कि, राजदूत की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हो सकती है।

वहीं, दूसरी ओर इजरायल के फॉरेन मिनिस्ट्री के डायरेक्टर जनरल युवल रोटेम ने चीन के उपराजदूत देई यूमिंग से बात की है और उन्हें अपना शोक संदेश भेजा है। युवल रोटेम ने कहा है कि, विदेश मंत्रालय हर तरह की मदद के लिए तैयार है।

आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह :

बता दें कि, इजरायल में लंबे समय से चले आ रहे राजनैतिक गतिरोध के बाद आज 17 मई को में कुछ घंटों बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला था, बेंजामिन नेतन्याहू आज शाम को 5वीं बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT