कोरोना : फिलीपींस में कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला
कोरोना : फिलीपींस में कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला Social Media
दुनिया

कोरोना : फिलीपींस में कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। फिलीपींस सरकार ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये स्ट्रेन मिलने की जानकारी दी है। मीडिया ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार नये स्टेन का पता तब चला जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने 85 कोरोना वायरस मामलों का पता लगाया और उनका विश्लेषण किया।

स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सलाहकार समूह के सदस्य अन्ना ओंग-लिम ने सीएनएन फिलीपींस से कहा, '' हम इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे, क्या यह फिलीपींस के लिए अनोखा है या यह पहले से ही अन्य देशों में फैल चुका है। हमें बताया गया है कि यह वास्तव में कोरोना वायरस का एक नया संस्करण है। "

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वाररस में आये बदलाव का नाम पी-3 है और पूरे फिलीपींस में अभी तक इस नये वेरिएंट के 98 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि इसके फैलने और इससे होने वाली मौत के जोखिमों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा विभाग ने बताया कि देश ने पहली बार ब्राजील में खोजे गए पी-1 (पी-1 वायरस , कोरोना वायरस का एक वेरिएंट है। यह जापान में सबसे पहले प्राप्त हुआ था जापान से लोगों का ब्राजील में अमेजन नदी के किनारे स्तिथ मानाउस शहर आना हुआ और गत वर्ष इसी इलाके में कोरोना विस्फोट हुआ था) संस्करण के पहले मामले का पता लगाया था। देश में कोरोना वायरस के छह लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और इस महामारी से करीब 13 हजार लोगों की जान जा चुकी है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT