कोरोना लॉकडाउन: ब्रिटेन नहीं करेगा लॉकडाउन के नियमों में बदलाव
कोरोना लॉकडाउन: ब्रिटेन नहीं करेगा लॉकडाउन के नियमों में बदलाव Social Media
दुनिया

कोरोना लॉकडाउन: ब्रिटेन नहीं करेगा लॉकडाउन के नियमों में बदलाव

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। ब्राजील में पाए गये कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने के बावजूद ब्रिटिश सरकार की इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन के नियमों में बदलाव की योजना नहीं है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सोमवार को कहा, यदि आप शुक्रवार को बताए गए नए मामलों की संख्या को देखेंगे, तो नए मामलों की संख्या गिरावट आ रही है, लेकिन इसकी रफ्तार की दर धीमी हो गई है। इससे पता चलता है कि हम सभी को कैसे नियमों का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आठ मार्च से विद्यालयों को फिर से खोलने की योजना में बदलाव नहीं होगा।

उन्होंने कहा, पहली बार ब्राजील के मनौस में पाए गए कोरोना वैरिएंट के छह मामले ब्रिटेन में पाए गए हैं, जिनमें से तीन मामले स्कॉटलैंड में और तीन मामले इंग्लैंड में पाये गये हैं। इनमें से पांच लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। हम एहतियात के तौर पर साउथ ग्लूस्टरशायर में सर्ज टेस्ट कर रहे हैं और मैं सभी लोगो से पूरी तरह सतर्क रहने का आग्रह करता हूं।

इसी बीच ब्रिटेन की राजधानी लंदन सहित पूर्वी इंग्‍लैंड में कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन काफी हद तक फैल चूका है। लंदन की बेहद खराब हालत के मद्दे नजर यूरोप के साथ ही दुनिया के बहुत से देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT