अमेरिका में कोविड से 5 लाख 42 हजार से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका में कोविड से 5 लाख 42 हजार से अधिक लोगों की मौत Social Media
दुनिया

अमेरिका में कोविड से 5 लाख 42 हजार से अधिक लोगों की मौत

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.42 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.98 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,42,343 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,98,16,688 हो गयी है।

अमेरिका का कैलिफोर्निया,न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,502 लोगों की मौत हो चुकी है। वही न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,426 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,346 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,742 लोगों की जान गई है। न्यूजर्सी में 24,174 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। मिशीगन में 16,906, मैसाचुसेट्स में 16,867 तथा जार्जिया में कोरोना से 18,530 लोगों की मौत हुई है।गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है, ताकि इस माहमारी पर जल्द काबू पाया जा सके। किन्तु काफी संख्या में नए मामले भी सामने आ रहे हैं। विश्व में सबसे अधिक एक्टिव केस भी अमेरिका में ही मौजूद हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT