अमेरिकी ट्रम्प की PM मोदी की तारीफ
अमेरिकी ट्रम्प की PM मोदी की तारीफ Social Media
दुनिया

अमेरिकी ट्रम्प की PM मोदी की तारीफ - LAC विवाद पर दिया बड़ा बयान

Author : Priyanka Sahu

अमेरिका। अमेरिकी में नवंबर के माह में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प दोबारा जीत दर्ज करने के लिए जोर-शोर से कैंपेनिंग कर रहे हैं। इसी बीच उनके ताजा बयान सामने आए हैं, जिसमें उन्‍होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, साथ ही भारत-चीन विवाद को लेकर ये बात कही है।

PM की तारीफ में बोले ट्रम्प :

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भारतीयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ''भारतीय महान हैं। उन्होंने एक शानदार नेता को चुना है। उन्हें भारतीयों और पीएम मोदी का समर्थन प्राप्त है। पीएम मोदी हमारे सबसे अच्छे मित्रों में से एक हैं और वे बेहद ही शानदार काम कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि, अधिकांश भारतीय- अमेरिकी उन्हें ही वोट करेंगे।'' इस दौरान उन्‍होंने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ये बात कही कि, ''हाउडी मोदी शानदार कार्यक्रम था। वह (मोदी) इससे ज़्यादा और उदार नहीं हो सकते थे। हमें भारतीयों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन है। मुझे लगता है कि भारतीय मूल के लोग ट्रंप को वोट करेंगे।''

ट्रम्प ने कहा- भारत-चीन विवाद में मदद के लिए तैयार :

इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर बने गंभीर हालातों पर कहा कि, ''भारत-चीन विवाद में अमेरिका मदद के लिए तैयार है। अगर हम कुछ भी कर सकते हैं, तो हम इसमें शामिल होना और मदद करना पसंद करेंगे।''

ट्रम्प से पूछा सवाल- क्या चीन भारत को धमका रहा है?

ट्रम्प का जवाब- मुझे उम्मीद है नहीं, लेकिन वे निश्चित रूप से कर रहे हैं जितना की अन्य समझ सकें।

इसके अलावा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पत्रकारों से ये भी कहा कि, ''चीन के बारे में आपको रूस से बात करनी चाहिए, क्योंकि चीन जो कर रहा है वह कहीं ज्यादा खराब है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT