Earthquake: ताइवान के युजिंग में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप
Earthquake: ताइवान के युजिंग में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप Social Media
दुनिया

Earthquake: ताइवान के युजिंग में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, जारी किया गया सुनामी का अलर्ट

Sudha Choubey

Earthquake in Taiwan: ताइवान के युजिंग से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, ताइवान में भीषण भूंकप आया है। यहां पिछले 24 घंटों में 100 बार जोरदार झटके महसूस किए गए हैं और इनकी तीव्रता बढ़ती ही जा रही थी। इस दौरान एक इमारत तीन मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। उसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन शनिवार को जहां 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था, वहीं रविवार को इनकी तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र यूजिंग प्रांत है। यहां भारी तबाही के फोटो-वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हैरान कर देने वाला मंजर सामने आया है। भूकंप के चलते इलाके में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12.14 बजे इतनी तेज तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि, ताइवान के युजिंग से 85 किमी पूर्व में एक जोरदार भूकंप आया। ताइवानी मीडिया के मुताबिक भूकंप के केंद्र के पास एक दो मंजिला इमारत ढह गई। वहीं, राजधानी ताइपे में द्वीप के उत्तरी एरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बताया जाता है कि, इसके निचले तल पर 7 से 11 दुकानें थीं और ऊपरी मंजिलों पर लोग रहते थे। अभी तक मिली खबरों के मुताबिक एक शक्स को मलबे से निकाला गया है, जबकि (राहत एवं बचाव) कर्मचारी बाकी फंसे तीन लोगों के संपर्क में हैं और उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें

  • भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

  • भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।

  • यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।

  • पुल या सड़क पर जाने से बचें।

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

  • यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।

  • घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।

  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT