फिलीपींस में भूकंप के झटकों से कांपी धरती
फिलीपींस में भूकंप के झटकों से कांपी धरती Social Media
दुनिया

फिलीपींस में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई 7.0 तीव्रता

Author : Sudha Choubey

फिलीपींस, विदेश। देश हो या दुनिया गंभीर परिस्थितियों का संकट कभी थमता ही नहीं है। इन परिस्थितियों में चाहें कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना या अनहोनी हो। हाल ही में खबर आई है कि, उत्तरी फिलीपींस में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। राजधानी मनीला में भूकंप के कारण इमारतों में दरारें आ गई, जिसको देखते हुए डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलीपींस में सुबह-सुबह धरती हिलने से हड़कंप मच गया।

रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता:

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी मनीला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके फिलीपींस की राजधानी मनीला में महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 336 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर था। भूकंप की गहराई केंद्र में 10 किमी मापी गई है। हालांकि, भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया:

इस बारे में बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि, अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि, भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए।

वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उजबेकिस्तान के कुछ हिस्सो में भी मंगलवार की देर रात भूकंप आया था। इससे भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पिछले महीने भी आया था भूकंप:

बताते चलें कि, पिछले महीने भी फिलीपींस में भूकंप के बड़े झटके लगे थे। तब दक्षिण फिलीपींस के सुरिगाओ डेल सुर प्रांत में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी। इससे पहले मध्य नेपाल में दो दिन पहले सोमवार की सुबह 4.7 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT