अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के घर पर FBI की छापेमारी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के घर पर FBI की छापेमारी Social Media
दुनिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के घर पर FBI की छापेमारी

Priyanka Sahu

अमेरिका। अमेरिका के राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक नई मुसीबत से घिरे हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, बीती रात यानि सोमवार को रात के समय (भारत में मंगलवार तड़के) जांच एजेंसी के एजेंट उनके घर अचानक पहुंचे और घर को घेर कर छापेमारी की।

आलीशान पॉम हाउस और रिजॉर्ट मार-ए-लीगो पर मारा छापा :

बताया जा रहा है कि, अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की ओर से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलीशान पॉम हाउस और रिजॉर्ट मार-ए-लीगो पर छापा मारा है, जो फ्लोरिडा में पाम बीच पर स्थित है। इस दौरान जांच एजेंसी के एजेंट ट्रंप के घर को अपने कब्जे में लिए हुए हैं और घर के अंदर तलाशी चल रही है। तो वहीं, जांच एजेंसी की छापेमारी को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि, ''एफबीआई ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।''

ट्रंप का सोशल मीडिया पर वक्तव्य :

इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया पर अपना एक वक्तव्य भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है- मेरे पॉम बीच स्थित खूबसूरत घर मार-ए-लीगो को एफबीआई ने कब्जे में ले लिया है। यहां की तलाशी ली जा रही है। यहां एफबीआई के एजेंट मौजूद हैं। छापे का कोई नोटिस नहीं दिया गया था। छापामार टीम ने मेरी सेफ को भी तोड़ दिया है। एफबीआई की यह कार्रवाई बदले की राजनीति है। यह अमेरिका के लिए बुरा वक्त है, जब जांच एजेंसी ने 45 वें राष्ट्रपति के घर पर छापा मारा है। अमेरिका में किसी पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। संबंधित जांच एजेंसियों की मदद करने व उनका सहयोग करने के बावजूद बगैर सूचना दिए मेरे घर पर छापा मारा गया है। यह अनावश्यक व अनुचित है।

FBI के छापे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप बुरी तरह भड़के और यह भी कहा, ''यह अभियोजन पक्ष का कदाचरण है और न्याय प्रणाली का शस्त्रीकरण है। यक कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स का हमला है, जो हताश होकर मुझे 2024 का चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं। हाल के चुनावों को देखते हुए वे इसमें खासतौर से अडंगे डाल रहे हैं। आगामी मध्यावधि चुनाव में वे रिपब्लिकन और कंजरवेटिव को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT