भारत से पाकिस्तान को हमले की आशंका बोले इमरान खान
भारत से पाकिस्तान को हमले की आशंका बोले इमरान खान  Social Media
दुनिया

भारत से पाकिस्तान को हमले की आशंका बोले इमरान खान

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून के कारण हमें भारत से खतरा बढ़ता जा रहा है ऐसा कहना हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का। उन्होंने आशंका जताई कि भारत अपनी घरेलू परिस्थितियों से ध्यान भटकाने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। इमरान ने कहा कि वह भारत के किसी भी छद्म युद्ध का मुंहतोड़ जवाब देगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है। भारत में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना प्रमुख के बयान के बाद छद्म कार्रवाई को लेकर हमारी चिंता बढ़ गई है। वह (भारत) हमारे खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

आखिर इमरान ने क्या ट्वीट किया-

मैं पिछले कुछ समय से वहां के पूरे समुदाय को चेतावनी दे रहा हूं और फिर इसे दोहरा रहा हूं। अगर भारत अपने घरेलू अराजकता से ध्यान हटाने और हिंदू राष्ट्रवाद के लिए युद्ध को बढ़ावा देता है तो पाकिस्तान के पास भारत को जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT