ब्राजील में कोरोना के 12,085 नये मामले, 411 की मौत
ब्राजील में कोरोना के 12,085 नये मामले, 411 की मौत Social Media
दुनिया

ब्राजील और दक्षिण कोरिया में मिले कोरोना के इतने नये मामले

Author : News Agency

ब्राजील, दुनिया। ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) की वायरस की नई लहर का प्रकोप जारी है और पिछले 24 घंटों में यहां महामारी के 12,085 नये मामले सामने आए तथा 411 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 12,085 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,177,757 हो गई है।

इस बीच 411 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 563,562 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश संक्रमण की एक नई लहर का सामना कर रहा है। ब्राजील में अभी तक एक करोड़ 52 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की एक डोज तथा 45.5 लाख लोगों का पूरी तरह टीकाकरण किया जा चुका है।

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1,540 नये मामले :

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 1,540 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,13,987 हो गई है। दक्षिण कोरिया में इस दौरान कोरोना से नौ और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,134 हो गई है। इस बीच देश में 1,281 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जिससे अब तक इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,87,523 हो गई है। देश में रिकवरी दर 87.63 फीसदी है। दक्षिण कोरिया में 26 फरवरी को बड़े पैमाने पर टीकाकारण अभियान शुरू किये जाने के बाद से अब तक कुल 2,13,71,194 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। इनमें से 78,94,251 लोगों का टीकाकरण पूरी तरह हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT