Lockdown implemented in UK
Lockdown implemented in UK Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

ब्रिटेन में एहतियातन तौर पर लागू किया गया लॉकडाउन

Author : Kavita Singh Rathore

ब्रिटेन। पूरी दुनिया में पहले ही कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। हाल ही में ब्रिटेन में से कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से खलबली मच गई है। हालांकि, खुशी की खबर यह है कि, ब्रिटेन में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। वर्तमान समय में देखा जाए तो, ब्रिटेन कोरोना का गढ़ बना हुआ है। जहां, ब्रिटेन में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है वहीं, अन्य देशों में कोरोना की वैक्सीन को फ़िलहाल सिर्फ मंजूरी मिली है। ब्रिटेन में एतियातन तौर पर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

लॉकडाउन लागू करने के निर्देश :

दरअसल, जहा भारत सरकार जनता को घर में रहने या अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने का सुझाव दे रही है। ऐसे हालातों के बीच ब्रिटेन में नए स्ट्रेन मिलने और कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने की घोषणा कर दी है। इस बारे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जानकारी देते हुए मार्च तक पूरे देश में सख्ती से लॉकडाउन लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। यहां लागू होने वाला लॉकडाउन 7 हफ्ते तक जारी रहेगा। सरकार का मकसद ब्रिटेन में कोरोना के चलते होने वाली मौतों के आंकड़े पर रोक लगाना है। यहां मृत्यु दर बढ़कर 75 हजार से ज्यादा पहुंचने वाली है।

क्या-क्या रहेगा बंद :

बताते चलें, ब्रिटेन सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के तहत फरवरी के मध्य तक सभी स्कूल बंद रखने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा ब्रिटेन में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि, 'वे घर पर ही रहें। एक्सरसाइज दिन में एक ही बार करें। 4 जनवरी की रात से गैर-जरूरी दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। बता दें, न्यूयॉर्क में 4 जनवरी को नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया था। जिसकी पुष्टि गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने की है। जबकि, इससे पहले कोलोराडो और कैलिफोर्निया में नए स्ट्रेन के मामले आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT