चीनी सरकार के खिलाफ डेटिंग ऐप और Telegram पर उतरे लोग
चीनी सरकार के खिलाफ डेटिंग ऐप और Telegram पर उतरे लोग  Social Media
दुनिया

चीन में लगातार तनाव का माहौल, सरकार के खिलाफ डेटिंग ऐप और Telegram पर उतरे लोग

Kavita Singh Rathore

चीन, दुनिया। इन दिनों चीन में लगातार तनाव भरा माहौल देखने को मिल रहा है। इस दौरान देश की जनता सड़कों पर उतर आई है और एक हफ्ते से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विरोध में नारेबाजी चल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह सभी लोग सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को सत्ता से हटाने की मांग करते हुए चीन की जीरो कोविड पॉलिसी के विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। लोग यहां की सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी लगातार अपनी बात रख रहे थे। इसलिए सरकार ने सोशल मीडिया पर रोक लगा दी तो अब यह लोग डेटिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। इसलिए अब सरकार डेटिंग ऐप्स के प्रति भी सख्त रवैया अपनाती नज़र आ रही है।

यूजर कर रहे डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल :

दरअसल, चीन में Facebook और Twitter जैसे कई सोशल मीडिया पर बैन लगने के बाद लोग डेटिंग ऐप्स के माध्यम से सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। यहां के लोगों के लिए डेटिंग ऐप्स एक नए प्लेटफोर्म की तरह उभर कर आया है। चीनी नागरिकों को अपनी बात रखने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था, जिसके कारण उन्होंने डेटिंग ऐप्स और टेलीग्राम को चुना। अब यह सभी इन दोनों प्लेटफार्म पर अपनी बात रख रहे हैं।

इस तरह यूजर कर रहे डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल :

बताते चलें, इन दिनों चीन में चल रहे विरोध के कारण सोशल मीडिया पर सेंसरशिप लागू कर दी गई है। इतना ही नहीं यहां लोग सिर्फ चीन का खुद का इंटरनेट सर्च इंजन ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं। जिस पर भी यहां की सरकार ने कड़ी सेंसरशिप लागू कर रखी है। ऐसे में सरकार का विरोध कर रहे इन प्रदर्शनकारियों को कोई रास्ता नहीं मिल रहा था, लेकिन वह अपनी बात भी रखना चाहते थे, ऐसे हालातों में उन्होंने डेटिंग ऐप्स डाऊनलोड करके उसकी डीपी पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों की तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए और इस अंदाज में अपनी बात रखी। वहीँ, टेलीग्राम के जरिए भी यह प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

बड़े पैमाने पर हो रहा कोड वर्ड्स का इस्तेमाल

इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, यह प्रदर्शनकारी इन प्रदर्शनों से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेव करते भी नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं यह प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर कोड वर्ड में अपने मैसेज भेज रहे हैं। यहां एक हांगझू नाम का एक हैशटैग भी चीन में खूब शेयर होता नज़र आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें, हांगझू चीन का एक शहर है, जहां पर बड़े पैमाने पर यह प्रदर्शन चल रहे हैं। पुलिस इस मामले का भी पता लगाने में जुटी है कि, 'क्या ऑनलाइन सेंसरशिप से बचने के लिए प्रदर्शनकारियों ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटर्वक्स (VPN) का इस्तेमाल किया है ?'

सरकार कर रही फोटो डिलीट :

सरकार इन सब प्रदर्शन को रोकने के लिए इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट करने में लगी हुई है। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि, कुछ नागरिक विदेशी सोशल मीडिया ऐप्स तक पहुंचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क और VPN सॉफ्टवेयर की भी मदद ले रहे हैं। जिन पर चीन सरकार का नियंत्रण नहीं है।

अन्य देश भी कर रहे है सपोर्ट :

चीन में प्रदर्शन करने वाली जनता का समर्थन अब अन्य देश भी करते नज़र आ रहे हैं। इन देशों में अमेरिका और यूरोप के कई शहर शामिल हैं। इतना ही नहीं लंदन, पेरिस, वॉशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क, टोक्यो और शिकागो जैसे बड़े-बड़े शहरों के लोग तो चीन सरकार के विरोध में नारेबाजी भी करते नज़र आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT