म्यांमार में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके
म्यांमार में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके Social Media
दुनिया

म्यांमार में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, 5.0 तीव्रता के साथ हिली धरती

Sudha Choubey

Earthquake In Myanmar: म्यांमार (Myanmar) से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, म्यांमार में आज रविवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी। ये झटके यवांगन (Ywangan) में महसूस किए गए हैं। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, म्यांमार में आज सुबह 7:56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप महसूस होने के बाद लोग तुरंत घर से बाहर निकल आए। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ये भूकंप आज सुबह यांगून के 260 किमी दक्षिण पश्चिम में आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई।

ईरान में भूकंप से पांच लोगों की मौत:

बता दें कि, इससे पहले ईरान में शनिवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य लोग घायल हो गए थे। भूकंप का केंद्र राजधानी से करीब 1,000 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सायेह खोश गांव में था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गयी है।भूकंप के झटके महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई। रिएक्टर पैमाने पर मापी गई भूकंप की तीव्रता काफी तेज मानी जाती है।

कैसे आता है भूकंप:

जानकारी के लिए बता दें, जब धरती की प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकरा जाती हैं, तब वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है। इसी के चलते उस जगह दबाव बनने लगता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। प्लेट्स टूटने से अंदर की एनर्जी अपने आप बाहर आने का रास्ता ढूंढने लगती है, जिससे धरती हिलनी शुरू हो जाती है और इसे ही हम भूकंप मान लेते हैं।

भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें:

  • भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

  • भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।

  • यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो, गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।

  • पुल या सड़क पर जाने से बचें।

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

  • यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।

  • घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।

  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT