अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता सौंपने को तैयार ट्रम्‍प
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता सौंपने को तैयार ट्रम्‍प Social Media
दुनिया

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता सौंपने को तैयार ट्रम्‍प

Author : Priyanka Sahu

अमेरिका। अमेरिका का राजनीतिक संकट अब समाप्त होता नजर आ रहा है, ऐसा इसलिए क्‍योंकि डोनाल्ड ट्रम्‍प ने पहली बार अमेरिका में सत्ता परिवर्तन की बात स्वीकार कर नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता सौंपने के लिए आख़िरकार तैयार हो गए हैं।

ट्रम्‍प ने अभी नहीं मानी हार :

अमेरिका में चुनाव में करारी हार के बाद डोनाल्ड ट्रम्‍प ने पहली बार अमेरिका में सत्ता परिवर्तन की बात स्वीकार किया है, लेकिन हार मानने का उनका अड़ियल रवैये अभी भी पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुआ, उनका अभी भी ये कहना है कि, ''वह लड़ाई जारी रखेंगे और जीत हासिल करेंगे।''

हमारा मजबूती से प्रयास जारी रहेगा। हम जोरदार संघर्ष जारी रखेंगे और मेरा भरोसा है कि हम जीत हासिल करेंगे।
डोनाल्ड ट्रम्‍प

ट्रम्‍प के बाद अगले राष्ट्रपति होंगे बाइडैन :

बाइडेन-हैरिस सत्ता हस्तांतरण दल के कार्यकारी निदेशक योहानेस अब्राहम ने एक बयान में कहा- जीएसए प्रशासक ने राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन और उपराष्ट्रपति चुनाव में हैरिस को चुनाव के स्पष्ट विजेताओं के रूप में मान्यता दी है, नवनिर्वाचित प्रशासन को सत्ता के सुगम और शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं।

मिशिगन के लोगों ने जनादेश दे दिया है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने मिशिगन राज्य में 1,54,000 मतों से विजय हासिल की है और वह 20 जनवरी को हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे।
मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर

बता दें कि, अमेरिका में तीन नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को विजेता घोषित किया गया है। तो वहीं, मिशिगन के चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को राज्य में जो बाइडेन की जीत की घोषणा कर दी, जिसमें जो बाइडेन राज्य में 1,54,000 मतों से विजयी घोषित हुए एवं उनकी इस विजय से डोनाल्ड ट्रम्‍प को तगड़ा झटका लगा है, जो निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT