US President Trump Statement on Coronavirus
US President Trump Statement on Coronavirus Social Media
दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का कोरोना महामारी को लेकर अलग नजरिया

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। चीन से शुरू होकर दुनियाभर में फैल रहे 'कोरोना वायरस' जैसी महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प इस भयानक महामारी कोरोना को हलके में लेते हुए नजर आये। जबकि, अमेरिका में इस जानलेवा 'कोरोना वायरस' के कारण लगभग 750 लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अमेरिका में 50,000 से भी ज्यादा लोग इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं।

ट्रम्प का कोरोना को लेकर बयान :

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का कहना है कि, वो एक महामारी की वजह से अमेरिका जैसे देश को बंद नहीं कर सकते है। उनका कहना है कि,

"मुझे लगता कि, हम अमेरिका को बंद नहीं कर सकते और अमेरिका की जनता अपने घरों में बंद होकर कभी नहीं रहना चाहेगी। यदि आप किसी भी देश को बंद कर देंगे तो वो देश बर्बाद हो जाएगा। हमारे देश में हर साल फ्लू से हजारों लोगों की जाने जाती हैं, लेकिन हम अपने देश को बंद नहीं करते। लोगों को खुद ही एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर रखना चाहिए। समय-समय पर हाथ धोने जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए और अमेरिका की जनता को काम पर तो आना होगा।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

WHO का बयान :

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, चीन, ईरान और यूरोप के बाद अमेरिका कोरोना का नया उपकेंद्र बन सकता है। इसके लिए अमेरिका को भी भारत की तरह ही सख्त कदम उठाना पड़ेगा। हालांकि, कुछ दिन पहले ही जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कोरोना को प्राकृतिक आपदा बताते हुए वहां इमरजेंसी घोषित कर दी थी, लेकिन अब उन्हीं राष्ट्रपति ट्रम्प का यह रवैया सबकी समझ से परे नजर आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT