अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दो दिवसीय भारत यात्रा पर
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दो दिवसीय भारत यात्रा पर Social Media
दुनिया

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दो दिवसीय भारत यात्रा पर

Author : News Agency

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और पाकिस्तान एवं हिंद-प्रशांत तथा कोरोनो महामारी से निपटने की रणनीति पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। श्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार की देर शाम यहां पहुंचेंगे और बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी भेंट कर सकते हैं तथा इसी दिन शाम को कुवैत के लिए रवाना होंगे।

श्री एंटनी ब्लिंकन ने यात्रा से पहले अपने ट्वीट में कहा , '' मैं भारत और कुवैत की यात्रा के लिए उत्साहित हूं। मैं हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र में साझा हितों के समर्थन में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए अपने साझेदारों के साथ बातचीत के लिए तत्पर हूं।"

अमेरिकी विदेश मंत्री की यह यात्रा अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्य वापसी से एक महीने पहले हो रही है। अफगानिस्तान में तालिबान के साथ संघर्ष बढ़ने और वहां सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति पर भारत ने भी चिंता जतायी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बातचीत में सैन्य अभ्यास, रक्षा हस्तांतरण और प्रौद्योगिकी संबंधी मुद्दे शामिल होंगे।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध जारी रखेगा अमेरिका :

अमेरिका ने कहा है कि विश्व भर में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूरोपीय देशों के दबाव को दरकिनार करते हुए वह देश में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंधों को जारी रखेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन सॉकी ने यह जानकारी दी। सुश्री सॉकी ने संवाददाताओं से कहा, '' बहराल हम मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को बनाए रखेंगे।" उन्होंने कहा कि बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय आवागमन के कारण अमेरिका और अन्य देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT