WHO issues alert for chicken and egg eaters due to bird flu
WHO issues alert for chicken and egg eaters due to bird flu Sudha Choubey - RE
दुनिया

बर्ड फ्लू इफेक्ट : WHO ने जारी किया चिकन और अंडा खाने वालों के लिए अलर्ट

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस और कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत पहले ही परेशान है। भारत में इस एक साल में सिर्फ इस महामारी के चलते हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब किसी और बीमारी का सामने आना किसी बहुत बड़ी समस्या से कम नहीं है, लेकिन फिर भी भारत में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच ही अब बर्ड फ्लू के लगातार फैलने की खबर भी सामने आ रही है। चूँकि, यह एक पक्षियों से फैलने वाली बीमारी है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए WHO ने चिकन और अंडा खाने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है।

बर्ड फ्लू है एक प्रकार का फीवर :

बर्ड फ्लू एक प्रकार का फीवर होता है, जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H5N1) के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी देश के कई राज्यों को बुरी तरह अपनी चपेट में ले चुका है। कई राज्यों में अलर्ट कर दिया गया है और इसके रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच पूरी दुनिया भर के देशों के स्वास्थ्य संबंधी सलहाकार संगठन वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (WHO) ने मास, चिकन और अंडा खाने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है। क्योंकि, यह मुर्गी, बत्तख, कौवे, कबूतर, मोर जैसे पक्षियों द्वारा फैलने वाली बीमारी है। हालांकि, यह एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H5N1) जंगली पक्षी में पाया जाता, लेकिन वे इससे बीमार नहीं होते।

WHO का अलर्ट :

बताते चलें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बर्ड फ्लू को लेकर साल 2005 में कहा था कि, यदि चिकन, मीट और अंडे को अच्छी तरह पका कर खाया जाये, तो बर्ड फ्लू का खतरा नहीं रहता है। WHO का मतलब अच्छे से पकाने से कम से कम 70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पकाने से है। वहीं, WHO का कहना यह भी है कि, यदि बर्ड फ्लू संक्रमण किसी संक्रमित पक्षी के माध्यम से फूड चेन में प्रवेश कर गया तो, लोगों के चिकन और अंडे खाने पर वह इंसानों के लिए घातक साबित हो सकता है और इंसान बर्ड फ्लू की चपेट में भी आ सकता है।

10 दिनों में लाखों पक्षियों की मौत :

भारत के कई राज्यों अब तक बर्ड फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और केरल जैसे राज्य शामिल है। खबरों की मानें तो, इन राज्यों में पिछले 10 दिनों में लाखों पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के चलते हो चुकी है। जबकि सिर्फ केरल में अब तक 12,000 बत्तखों की मौत हुई है और अभी भी लगातार पक्षियों की मौत हो ही रही है। इनमें से कई राज्यों में सरकारों ने अलर्ट जारी कर कर दिया है। इन राज्यों के अलावा बिहार, झारखंड व उत्तराखंड जैसे राज्यों की सरकारों ने एहतियातन तौर पर अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें, किसी भी व्यक्ति तब बर्ड फ्लू का शिकार हो सकता है जब वह किसी संक्रमित पक्षी या जानवर के संपर्क में आ जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT