अकसर लोगों को यह लगता है कि, घी खाने से वजन और मोटापा बढ़ता है, तो बता दें, घी रोटी पर लगा कर खाना वजन कम करने में सहायक होता है। अगर सुबह रोटी पर घी लगाकर खाते हैं तो, दिनभर भूख नहीं लगती। घी में गुड फैट होने के कारण इससे वजन कंट्रोल होता है।
वजन कम करने में सहायक | Zeeshan - RE