भूल कर भी किसी को न दें अपने किचन का यह सामान

Kavita Singh Rathore

चावल का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है। इसलिए, चावल का दान करने या किसी को देने से दोष लग सकता है और घर में झगड़े शुरू हो सकते हैं।

चावल | Zeeshan Mohd - RE

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का दान करने से घर पर गुरुदोष लग सकता है। जिससे कार्यक्षेत्र में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

हल्दी | Zeeshan Mohd - RE

नमक की तुलना राहु गृह से की जाती है, इसके लेन-देन से राहु दोष लग सकता है। जिससे आपके काम बिगड़ सकते हैं।

नमक | Zeeshan Mohd - RE

शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाया जाता है और शनि देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करने या किसी को देने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं।

सरसों का तेल | Zeeshan Mohd - RE

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में रखी इन चीजों का दान आपकी बरकत को रोक कर आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं।

क्यों नहीं देना चाहिए ये चीजें | Zeeshan Mohd - RE