इस युद्ध के बाद रेलवे कंपनियों पर असर पड़ेगा। हाल ही में G20 सम्मलेन में रेलवे कोर्रिडोर बनाने की घोषणा हुई, जिसमें INDIA - MIDDLE EAST - EUROPE कॉरिडोर बनाने का निर्णय हुआ था। अब इस प्रोजेक्ट पर भी युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। रेलवे कॉरिडोर के ऐलान के बाद, इन रेलवे कंपनियों RVNL ,IRFC , RITS तथा RAILTEL के शेयरों में काफी उछाल आया था, लेकिन अब इनके शेयर गिरने की पूरी सम्भावना है।
रेलवे कंपनियों पर असर | Mohmmad Asim - RE