अमेरिका में कल इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम द्वारा इमरजेंसी सायरन बजाया गया जिससे पूरे अमेरिका में डर का माहौल बन गया था। इसका उद्देश्य अमेरिका द्वारा इमरजेंसी के हालात में अपनी सुरक्षा की तैयारियों को परखना था।
इमरजेंसी सायरन से दहशत | Mohammad Asim - RE
अमेरिका की सुरक्षा की जांच करने के लिए पूरे अमेरिका में यह सायरन बजाया गया तथा सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता देखी गयी।
पूरे अमेरिका में गूंजा सायरन | Mohammad Asim - RE
इमरजेंसी अलार्म सिस्टम द्वारा पूरे अमेरिका के लोगों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर अलर्ट किया गया।
मोबाइल द्वारा भेजे गए मैसेज | Mohammad Asim - RE
लोगों को रेडियो तथा टेलीविज़न द्वारा सभी भाषाओँ में अलर्ट किया गया तथा संचार के जितने साधन थे सभी पर प्रसारण किया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति करते है इमरजेंसी की घोषणा | Mohammad Asim - RE
अमेरिका में हुए 9 /11 के आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा को लेकर हमेशा अलर्ट मोड पर रहता है अमेरिका।
9 /11 के बाद से अलर्ट है अमेरिका | Mohammad Asim - RE
अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति है इसलिए अगर वहां सुरक्षा के मद्देनज़र अगर कुछ होता है तो दुनिया में डर का माहौल बन जाता है।
दुनिया भर में डरे लोग | Mohammad Asim - RE
अमेरिका में कई भारतवंशी भी रहते है इसलिए भारत में रहने वाले उनके परिजन दिनभर डर के साये में रहे।